खबर शेयर करें -

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी के भतीजे दीपक बलूटिया ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

लोकसभा चुनाव में नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से टिकट न मिलने से काफी नाराज थे, पूर्व में विधानसभा चुनाव को लेकर हल्द्वानी सीट से वह दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया। उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है और आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है,फिलहाल आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं है,लेकिन सूत्रों से हवाले से यह खबर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें -  🚫 नशे के खिलाफ युद्ध — राजकीय इंटर कॉलेज में भारत विकास परिषद का जागरूकता कार्यक्रम

दीपक बलुटिया ने कहा कि वो पिछले कई सालों से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं, लेकिन पार्टी में उनको मान सम्मान नहीं दिया जा रहा है. वो उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के परिवार से हैं और तिवारी द्वारा किए विकास को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें -  🚨 पिता की बेरहमी से हत्या: बेटे ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, शव को चुपचाप किया गया था अंतिम संस्कार 😱🔥

दीपक बल्यूटिया ने कहा कि वो अपनी बात पार्टी हाईकमान के सामने रख चुके हैं. फिलहाल उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफे की खबरों को नकारा है. बुधवार को वो अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे.