खबर शेयर करें -

क्राइम

देहरादून के चकराता ब्लॉक के लाखामंडल क्षेत्र में की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का शव म्यूंडा गांव की गडाड छानी पर फेंककर आरोपी भाग गए थे।

मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस आरोपी भाई-बहन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

चकराता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह लाखामंडल क्षेत्र के लोगों ने मृतक सोनू (32) पुत्र नत्थूदास निवासी सिलामू के भाई को फोन पर सूचना दी कि उसके भाई की हत्या कर दी गयी है। उसका शव गडाड छानी में पड़ा हुआ है। सुभाष ने इस मामले में चकराता पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ रुद्रपुर में मौत की गुत्थी सुलझी! हत्या नहीं, आत्महत्या निकली मामला 😱

थानाध्यक्ष चकराता शीशपाल सिंह राणा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के भाई ने तहरीर देकर बताया कि गांव के लोगों से उसे पता चला है कि उसके भाई सोनू की हत्या रविवार रात को सुनील पुत्र नकटा निवासी म्यूंडा, उसकी बहन किरण और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर की।

यह भी पढ़ें -  🔴 ताजा खबर: नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार पर हल्द्वानी में आक्रोश 🔴

सोमवार देर रात को पुलिस ने नामजद भाई-बहन सहित कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष शीशपाल सिंह राणा ने बताया कि आरोपी बहन भाई को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।