खबर शेयर करें -

सीएम ने केंद्रीय मंत्री से पहाड़ी राज्यों के लिए मानक अलग से निर्धारित कर सीमावर्ती क्षेत्रों में विद्युत लाइनें एवं विद्युत संयंत्र स्थापित करने का अनुरोध किया।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की। उसके बाद सीएम ने बताया की ऊर्जा मंत्री सिंह से राज्य की ऊर्जा सुरक्षा के दृष्टिगत बेस लोड सुरक्षित किए जाने और राज्य को विद्युत कटौती से मुक्त करने हेतु कोयला आधारित संयंत्रों से 400-450 मेगा वॉट स्थायी आवंटन करने के लिए अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

सीएम ने बताया कि इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री से प्रदेश के पहाड़ी राज्यों के लिए मानक अलग से निर्धारित कर सीमावर्ती क्षेत्रों में विद्युत लाइनें एवं विद्युत संयंत्र स्थापित करने का अनुरोध किया। उन्होंने उत्तराखण्ड को केंद्रीय पूल से कम दरों पर विद्युत उपलब्ध कराने एवं आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों पुनर्स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से सहायता देने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

इस अवसर पर अप्रैल से सितम्बर 2023 तक औसतन 300 मेगा वॉट विद्युत प्रतिमाह अनएलोकेटेड कोटा से उपलब्ध कराए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का आभार व्यक्त किया।

You missed