Anchal
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड दुग्ध विभाग के उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने अन्य दुग्ध कंपनियों को टक्कर देने के लिए आंचल टेट्रापैक मिल्क, लस्सी और छाछ को लॉन्च कर दिया है. दरअसल, आंचल के टेट्रा पैक प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के दौरान मार्केटिंग को लेकर एमओयू भी साइन किया गया.

बिग ब्रेकिंग – लालकुआं रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास, 

वहीं, दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पहले आंचल डेयरी के तमाम प्रोडक्ट प्लास्टिक में पैक किए जाते थे, जिससे प्रोडक्ट की छवि मार्केट में अच्छी नहीं जाती थी. जबकि दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट्स टेट्रा पैक में आते है. हालांकि अब आंचल डेयरी के प्रोडक्ट भी टेट्रा पैक में ही आएंगे.

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि टेट्रा पैक से ना सिर्फ प्रोडक्ट की क्वालिटी बढ़ जाती है, बल्कि प्रोडक्ट की लाइफ भी बढ़ जाती है, जिसको देखते हुए आंचल के कई प्रोडक्ट के टेट्रा पैक को लॉन्च किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर 6 महीने में आंचल का एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करते हैं. इसी क्रम में इस टेट्रा पैक को लॉन्च किया है. ऐसे में अब इस प्रोडक्ट के मार्केट में आने से आंचल डेयरी के प्रोडक्ट की क्वालिटी और अधिक बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक

दरअसल, आंचल धीरे-धीरे बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत कर रहा है. ताकि प्रदेश भर में अन्य दुग्ध कंपनियों के बजाय लोग आंचल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, लेकिन बेहतर मार्केटिंग एक समस्या बनी हुई है, जिसके सवाल पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि एक मार्केटिंग फर्म के साथ एमओयू किया गया है, जो आंचल के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करेगी. साथ ही कहा कि पिछले एक साल में आंचल के प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर किया गया है. इसके साथ ही पिछले 3 महीने में करीब 60 लाख रुपए की आइसक्रीम सेल हुई है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

रुद्रपुर में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस