खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने और आसान करने के लिए हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हवाई सेवा शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है।

पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे पर विमान की सफल लैंडिंग के बाद कल, यानी 7 नवंबर 2024 से, ये नियमित विमान उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। दरअसल, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UKADA) ने राज्य के तीन स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। बृहस्पतिवार 7 नवंबर 2024 से दिल्ली-पिथौरागढ़ 42 सीटर विमान की उड़ान शुरू की जाएगी।
दिल्ली-पिथौरागढ़ हवाई सेवा शुरू किए जाने की लंबे समय से तयारी चल रही थी। एलायंस एयर के माध्यम से दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान सेवा संचालित की जाएगी। इस हवाई सेवा शुरू होने से पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कैलाश और ओम पर्वत यात्रा करने में पर्यटकों को आसानी होगी और साथ ही दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच 16 घंटे का सफर भी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही इस हवाई सेवा के शुरू होते ही अन्य तीन सेवाओं के शुरू होने का भी रास्ता साफ़ हो गया है।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गया बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण लापता, परिजनों में चिंता की लह

गौचर और जोशियाड़ा के लिए सेवा भी जल्द शुरू

पिथौरागढ़ के अलावा चमोली जिले के गौचर और उत्तरकाशी जनपद के जोशियाड़ा के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाने की तैयारी चल रही है। यूकाडा द्वारा देहरादून सहस्त्रधारा से गौचर और जोशियाड़ा के लिए भी सेवा की बुकिंग 13 नवंबर से शुरू होगी और 15 नवंबर से गौचर व जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: शादी से लौट रही सिपाही की मां को कार ने कुचला

यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा

साल 2025 में यमुनोत्री धाम की यात्रा बुजुर्ग लोग भी आसानी से कर पाएंगे। यमुनोत्री धाम के क्षेत्र में भी हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। इस हेलीपैड में हेली की ट्रायल लैंडिंग सफल रही। हेली सेवा की सुविधा शुरूआत में 55 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ही मिल पाएगी।