खबर शेयर करें -

रामविलास यादव को पिछले साल विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। यादव पर आरोप है कि उसने उत्तराखंड में तैनात रहते आए से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

सीईओ के भरोसे माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों का जिम्मा,

आय से अधिक संपत्ति कर मामले में जेल में बंद पूर्व आईएएस रामविलास यादव को अब ईडी ने भी गिरफ्तार किया है। पीएमएलए एक्ट के तहत सुद्धोवाला जेल में यादव की औपचारिक गिरफ्तारी की गई। इसके बाद से उसे फिर सुद्धोवाला जेल में ही दाखिल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  पत्नी ने प्रेमी से कराया पति का मर्डर, शराब में मिलाई चूहे मारने की दवा, लाश नदी में फेंकी

बता दें कि आईएएस रहते ही रामविलास यादव को पिछले साल विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। यादव पर आरोप है कि उसने उत्तराखंड में तैनात रहते आए से अधिक संपत्ति अर्जित की है। विजिलेंस ने जांच में पाया था कि उसने ज्ञात सोर्स से करीब 78 लाख रुपए की कमाई की। जबकि, उनके पास 21 करोड़  रुपए की संपत्ति पाई गई है

यह भी पढ़ें -  🛕 चारधाम यात्रा को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात

भाजपा महिला मोर्चा नेता की संदिग्ध मौत, तीन माह पहले पति ने भी किया था आत्महत्या का प्रयास