खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में वन्यजीवों की दस्तक गांव की तरफ पिछले कुछ समय से बढ़ी है जिसके चलते जनहानि भी हुई है इस बीच चंपावत जनपद के बिसराडी क्षेत्र की है जहां गांव में गुलदार ने 12 बकरियां को मार दिया है

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप और भय की स्थिति बनी हुई है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच राजस्व प्रशासन ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।राजस्व उपनिरीक्षक बिसराड़ी/रैघाँव ने प्रशासन को भेजी रिपोर्ट में बताया कि बीती रात्रि रैघाँव के त्रिलोक सिंह पुत्र स्व. श्री मान सिंह की 12 बकरियों को तेंदुए ने अपना शिकार बना डाला।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

ग्रामवाशियों द्वारा बताया गया कि तेंदुआ पिछले कई दिनों से ग्राम के आस पास दिखाई दे रहा है। उक्त घटना के सम्बंध में वन विभाग को भी सूचना दे दी गयी है। तेंदुआ के आबादी क्षेत्र में आने से स्थानिक ग्रामीणों में भय बना हुआ है तथा उन्होंने वन विभाग से तेंदुए से निजात दिलाए जाने की मांग की है इस घटना से ग्रामीणों में रोष फैला हुआ है

You missed