खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लापता 22 साल की युवती विनीता भंडारी की तलाश में पुलिस देहरादून रोड के जंगलों में पहुंची थी. इस दौरान पुलिस को एक जला हुआ शव दिखाई दिया. परिजनों को मौके पर बुलाकर जब शिनाख्त कराई गई तो वो शव विनीता का ही निकला. अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि ये हत्या है आत्महत्या.

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक युवती का जला हुआ शव जंगलों में मिला है. घटना मुनिकीरेती थाना क्षेत्र की है. ढालवाला से लापता हुई युवती का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर हरिद्वार और देहरादून की फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों को इकट्ठा करने में जुटी हुई है. युवती की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. दरअसल लापता 22 साल की युवती विनीता भंडारी की तलाश में पुलिस देहरादून रोड के जंगलों में पहुंची थी. इस दौरान पुलिस को एक जला हुआ शव दिखाई दिया.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विनीता के परिजनों को मौके पर बुलाया. उन्होंने शव को देखने के बाद उसकी पहचान विनीता के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

इसके बाद युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटनास्थल पर काफी कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहा था इसलिए देहरादून और हरिद्वार से फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई. फॉरेंसिक की टीम ने जांच के लिए काफी सारे नमूने एकत्रित कर लिए हैं.

बताया जा रहा है कि विनीता का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था. परिजनों का कहना है कि 4 दिसंबर को विनीता घर से बाजार जाने की बात कह कर निकली और फिर वापस नहीं लौटी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस उसे ढूंढते हुए जंगल में पहुंची तो उसकी लाश मिली.

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी स्मिता ममगाई ने बताया कि विनीता के लापता होने की सूचना परिजनों के द्वारा 4 दिसंबर को पुलिस को मिली थी. इसके बाद से पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और फोन लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश के टीम गठित कर उसे ढूंढ रही थी लेकिन अब उसका शव मिला है. उन्होंने कहा, शुरुआती तौर पर यह आत्महत्या का मामले लग रहा है लेकिन पुलिस हर मामले से जांच कर रही है.

You missed