खबर शेयर करें -

उत्‍तराखंड में होने वाले पंचायत चुनाव पर बड़ा अपडेट आया है। हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटा ली है। इसके बाद सरकार जल्‍द पंचायत चुनाव का नया शेड्यूल जारी करेगी।

राज्य के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर हाई कोर्ट की रोक हट गई है।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस कोर्ट ने अहम निर्णय सुनाया। जिसके बाद अब उत्‍तराखंड सरकार को बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें -  🚨 पुछड़ी में बड़ा खुलासा! जमीन अतिक्रमण घोटाले में चौंकाने वाली जांच रिपोर्ट — 2018 में बाहरी लोगों को बसाने का खेल, स्टांप पर अवैध बिक्री!

यह है याचिका

बागेश्वर निवासी गणेश कांडपाल सहित अन्य ने याचिका दायर कर राज्य सरकार की ओर से 9 जून व 11 जून को जारी नियमावली व परिपत्र को याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि सरकार ने इस नियमावली में राज्य में अब तक के आरक्षण रोस्टर को शून्य घोषित कर दिया था और आरक्षण का नया रोस्टर जारी कर उसे पहली बार वर्तमान चुनाव से लागू माना।

यह भी पढ़ें -  🚨 दिल दहला देने वाली ट्रैजेडी! एक कमरे में मिले तीन युवक मृत—दो सगे भाई भी शामिल, गैस रिसाव से मौत की आशंका… गांव में पसरा मातम! 😢💔

याचिकाकर्ता के मुताबिक एक तरफ सरकार का यह नियम कोर्ट के पूर्व में जारी आदेश के विरुद्ध है और दूसरा पंचायती राज अधिनियम 2016 की धारा-126 के अनुसार कोई भी नियम तभी प्रभावी माना जायेगा जब उसका सरकारी गजट में प्रकाशन होगा।

यह भी पढ़ें -  🚨 मेगा बुलडोज़र एक्शन! 52 मकान धराशायी, भारी बवाल—सैंकड़ों लोग बेघर; जानें पूरा घटनाक्रम 🔥😱
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad