खबर शेयर करें -

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के एक और बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। बृहस्पतिवार को गौतम ने इंडी गठबंधन के घटक दलों को कुत्तों के झुंड की मिसाल दी। गौतम के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है

भाजपा के चुनाव प्रभारी गौतम लोकसभा की पांचों सीटों पर खोले गए कार्यालय के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

इस दौरान उन्होंने कहा, जो उदाहरण वह देने जा रहे हैं, वह अजीब सा लगेगा, लेकिन भाव समझेंगे कि किसी मोहल्ले के अंदर सारे के सारे डॉग्स (कुत्ते) होते हैं, वे आपस में भौंकते रहते हैं, शोर मचाते रहते हैं और लड़ते रहते हैं।लेकिन, जब उनको पकड़ने वाली गाड़ी आती है, तो वे सब मिलकर उस गाड़ी वाले पर झपटने का काम करते हैं। ये इंडी गठबंधन है। इंडी गठबंधन को कुत्तों की मिसाल देने पर कांग्रेस भड़क गई है।

ऐसा पहली बार नहीं है, जब गौतम की जुबान फिसली है। इससे पहले भी उनके एक बयान को लेकर सियासी विवाद छिड़ चुका है। तब उन्होंने बयान दिया था कि कांग्रेसी मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया था।