उत्तराखंड सूचना आयोग के उपसचिव रजा अब्बास ने शिकायत की है कि बीती 25 अप्रैल को दोपहर तीन बजे आयोग की वेबसाइट हैक कर ली गई थी। आईटीडीए के निदेशक ने ईमेल भेजकर उन्हें इसकी जानकारी दी थी।
साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड सूचना आयोग की वेबसाइट को हैक कर लिया है। आईटीडीए ने फिलहाल वेबसाइट को बंद कर दिया है। मामले में सूचना आयोग के उपसचिव की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
साइबर क्राइम सेल के निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि उत्तराखंड सूचना आयोग के उपसचिव रजा अब्बास ने शिकायत की है कि बीती 25 अप्रैल को दोपहर तीन बजे आयोग की वेबसाइट हैक कर ली गई थी। आईटीडीए के निदेशक ने ईमेल भेजकर उन्हें इसकी जानकारी दी थी।
जिसके बाद वेबसाइट को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट का सिक्योरिटी ऑडिट फर्म मेसर्स मेवरिक क्वालिटी एडवाइजरी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने किया था। 12 अप्रैल को फर्म ने इसका प्रमाण पत्र भी जारी किया था। रौतेला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।