जिले के विकास नगर थाना क्षेत्र में हिमाचल बॉर्डर के पास हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस की गोली ने घायल कर दिया। ये बदमाश विकासनगर में एक सर्राफ को लूटने आए थे ।
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक विकास नगर के सर्राफा व्यापारी संजीव राणा की दुकान पर जहांगीर गैंग आभूषण लूट के इरादे से आया था। जहां कारोबारी के साथ उनकी झड़प भी हुई और तमंचे से उन्होंने व्यापारी और उनके स्टाफ को धमकाया। कारोबारी द्वारा उनका मुकाबला किया गया। जहांगीर द्वारा तमंचा चलाने की कोशिश की गई पर वो चला नहीं, ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। झड़प के बाद आरोपी गैंग दो बाइक में सवार होकर भागने लगा, शोर मचाए जाने पर एक लुटेरे को लोगों ने दबोच लिया।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस को जब खबर लगी और फिर कांबिंग शुरू की गई। देर शाम पुलिस के साथ दो लुटेरों की आसन बैराज जो कि हिमाचल बॉर्डर के नजदीक है, वहां मुठभेड़ हुई जिसमें लुटेरों की तरफ से पुलिस पर फायर किए गए, जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आरोपियों की टांग में गोली लगी उन्हें हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक ये घटना सहारनपुर के रहने वाले जहांगीर गैंग ने की है, जहांगीर पर यूपी में 25 हजार का इनाम घोषित है, घायल दूसरे आरोपी का नाम सौरभ बताया गया है। गैंग के अन्य सदस्यों की शिनाख्त कर ली गई है उनकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।