देहरादून में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुई डकैती से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस वारदात को लेकर सीएम धामी भी बेहद सख्त दिख रहे हैं. बताते चलें कि बदमाशों ने 20 करोड़ रुपये के गहने लूटे हैं. वारदात वाली जगह से कुछ ही दूरी पर पुलिस मुख्यालय है. मगर, किसी को वारदात की भनक तक नहीं लगी.
उत्तराखंड के देहरादून में धनतेरस से पहले लुटेरों ने रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हाथ साफ कर दिया. 20 करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गए. लूट की वारदात को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक और एसएसपी देहरादून को तलब कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वारदात में जिन भी लोगों एवं गिरोह का हाथ है, उन्हें जल्द से जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए. कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमारा प्रदेश एक शांतिप्रिय प्रदेश है और कानून व्यवस्था की स्थिति को यहां किसी भी दशा में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.
घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो- सीएम
उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की भी तह तक जाना चाहिए कि स्थापना दिवस और उस पर देहरादून में वीवीआईपी (VVIP) मूवमेंट के कारण कड़े सुरक्षा घेरे के बावजूद घटना कैसे हुई? कहां कमी रह गई. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री के कड़े रुख को देखते हुए डीजीपी एवं पुलिस कप्तान देहरादून ने सुनिश्चित किया है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को शीघ्र सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. किसी भी प्रकार से प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं शांतिप्रिय माहौल को बाहर के प्रदेशों के अपराधी तत्वों द्वारा बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.
कब और कहां हुई लूट ?
राजपुर रोड स्थित शोरूम गुरुवार सुबह सवा दस बजे खुला था. शोरूम के 11 कर्मचारी ग्राहकों के पहुंचने से पहले गहने व्यवस्थित कर रहे थे. डिस्प्ले बोर्ड में हीरे और सोने के बीस करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गहने थे. सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर नकाब पहनकर चार बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए.
विरोध करने पर बदमाशों ने की पिटाई
उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड हयात सिंह को अंदर खींचा. इसके बाद शोरूम में पूरे स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. सबके मोबाइल फोन छीन लिए. कुछ कर्मचारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी.
महिला कर्मचारियों को किचन में किया बंद
बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ प्लास्टिक बैंड से बांध दिए और सभी को शोरूम के पैंट्री रूम (किचन) में बंद कर दिया. कुछ महिला कर्मियों को डरा-धमकाकर डिस्प्ले बोर्ड में सजे गहनों को निकलवाकर बैग में भरवाया गया. इसके बाद तीन महिला कर्मचारियों को बदमाशों ने किचन में बंद कर दिया. 10 जबकर 56 मिनट पर लुटेरे गहने लेकर फरार हो गए.