17 सितंबर से दो अक्तूबर तक आयुष्मान भव अभियान के तहत सेवा पखवाड़े का आयोजन जा रहा है। हर जिले में राजकीय अस्पताल, वेलनेस सेंटरों, शिक्षण संस्थानों में रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं।
स्वैच्छिक रक्तदान के लिए उत्तराखंड ने देशभर में रिकॉर्ड बनाया है। केंद्र सरकार के ई-रक्तकोष पोर्टल पर राज्य के 1.94 लाख लोग पंजीकरण कर चुके हैं। प्रदेश में 59 ब्लड बैंक संचालित हैं। इनकी क्षमता 29 हजार यूनिट ब्लड रखने की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया, 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक आयुष्मान भव अभियान के तहत सेवा पखवाड़े का आयोजन जा रहा है। हर जिले में राजकीय अस्पताल, वेलनेस सेंटरों, शिक्षण संस्थानों में रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं।
सेवा पखवाड़े के तहत अब तक 654 रक्तदान शिविरों में 29 सितंबर तक 1.08 लाख लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए ई-रक्तकोष पर पंजीकरण कराया है। इन्हें मिलाकर कुल पंजीकरण की संख्या 1.94 लाख हो गई है। दो अक्तूबर तक यह आंकड़ा दो लाख पहुंचाने का लक्ष्य है। शिविरों में देहरादून जिले में सर्वाधिक 19,412, पिथौरागढ़ में 17,375, नैनीताल 12,225, पौड़ी में 10,550, टिहरी में 10,348, हरिद्वार में 9,586, ऊधमसिंह नगर में 9,252, अल्मोड़ा 6,591, चमोली 3,357, उत्तरकाशी 3,400, चंपावत 2,462, रुद्रप्रयाग 1,884 और बागेश्वर में 1,752 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया।