खबर शेयर करें -
  • राइस मिल एसोसिएशन के महामंत्री की मिल में बदमाशों का धावा।
  • 65000 रुपये और सीसीटीवी की डीवीआर ले गए बदमाश।

किच्छा। बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मंगलवार रात राइस मिल एसोसिशन के महामंत्री संजीव खन्ना की मिल में धावा बोल दिया। चौकीदार पर जानलेवा हमला करने के बाद बदमाश तिजोरी में रखे 65000 रुपये और सीसीटीवी की डीवीआर ले गए। निजी अस्पताल में भर्ती चौकीदार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
राइस मिल एसोसिएशन के महामंत्री संजीव खन्ना की बरेली रोड पर खन्ना राइस मिल है। मिल के सामने उनकी कोठी भी है। बुधवार सुबह लगभग सात बजे संजीव मार्निंग वॉक के लिए निकले तो मिल में गए। मिल का दरवाजा अंदर से बंद मिला। संजीव ने बुजुर्ग चौकीदार सादा सिंह को आवाज दी तो कोई हलचल नहीं हुई। उन्होंने एक युवक को दीवार फांदकर अंदर भेजा और दरवाजा खुलवाया। अंदर चारों ओर खून ही खून फैला था और चौकीदार बेहोश पड़ा था।

यह भी पढ़ें -  🔴 वनभूलपुरा अतिक्रमण मामला: सुप्रीम कोर्ट फैसले से पहले हल्द्वानी में हाई अलर्ट इलाका छावनी में तब्दील, कोर एरिया ‘ज़ीरो ज़ोन’ घोषित • इमाम सहित 15 पाबंद • 15 आरोपी गिरफ्तार

अंदर देखा तो पता चला कि बदमाशों ने तिजोरी में रखी 65000 की नकदी के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर गायब थी। संजीव ने घायल सादा सिंह को अस्पताल पहुंचाकर जानकारी व्यापारियों और पुलिस को दी। सूचना पर सीओ ओम प्रकाश शर्मा, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट मौके पर पहुंचे। फोरेंसिकविभाग की टीम ने मिल में कई स्थानों से निशान लिए हैं। डॉग स्कवॉयड मिल परिसर के कई चक्कर लगाकर पिछले हिस्से में जाकर रुक गया जिससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि बदमाश मिल की दीवार फांदकर बाहर निकल गए होंगे। मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है।

यह भी पढ़ें -  🔥 “हल्दूचौड़ में हाथी का आतंक फिर लौटा! आधी रात घरों पर धावा, खेत रौंदे, गेट तोड़ा – ग्रामीण दहशत में रातभर जागते रहे”

चौकीदार पर किए गए ताबड़तोड़ वार
किच्छा। पुलिस के मुताबिक मौके टेप मिला है जिसे बदमाश चौकीदार के मुंह पर लगाने साथ लाए होंगे। चौकीदार के मुंह, सिर और आंखों समेत कई जगहों पर चोटें हैं।

गहरी धुंध के कारण सीसीटीवी बेबस
लूट की घटना कितने बजे हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। बदमाशों की संख्या की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। पुलिस टीम ने जब आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो कोहरे की गहरी धुंध के कारण कुछ नजर नहीं आ रहा था।

यह भी पढ़ें -  🚨 Uttarakhand Cabinet Big Decisions: रिजॉर्ट से लेकर वाहनों पर टैक्स छूट तक… धामी कैबिनेट के बड़े ऐलान!🔥 | पढ़ें एक ही क्लिक में सारी बड़ी अपडेट्स

एसएसपी ने कहा-24 घंटे में खुलासा करो
वारदात की पूरी जानकारी दोपहर तक एसएसपी के पास नहीं थी। जब उनके संज्ञान में घटना आई तो वह किच्छा एसएचओ पर बिफर पड़े। उन्होंने सीओ सितारगंज से भी नाराजगी जताई। किच्छा एसएचओ को चेतावनी भी दी कि यदि 24 घंटे के अंदर बदमाश नहीं पकड़े तो एसएचओ कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने समय से घटना की जानकारी न देने पर एसएचओ को नोटिस भिजवाकर स्पष्टीकरण मांगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad