खबर शेयर करें -

अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने पूर्व से वैकल्पिक नंबर सार्वजनिक न करने पर आपदा प्रबंधन अधिकारी का लिया स्पष्टीकरण।

श्री चौहान ने बताया कि मानसून के दौरान जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल में दैवीय आपदा से सम्बन्धित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु बी0एस0एन0एल0 नेटवर्क के दूरभाष नम्बर 05942-231178,231179, 231181 एवं टोल फ्री 1077 संचालित किया गये है।

यह भी पढ़ें -  मोहम्मद आमिर की नापाक हरकत, अल्मोड़ा बस हादसे का मनाया जश्न, मृतकों की फोटो के साथ लिखा हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी

उन्होंने ने बताया कि आपदा से सम्बन्धित सूचानाओं को प्राप्त किये जाने एवं सर्व सम्बन्धित को कार्यवाही हेतु सूचित किये जाने हेतु जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र नैनीताल में वैकल्पिक दूरभाष नम्बर 05942-356712 तथा जिओ नेटवर्क मो0 न0 8433092458 इन नम्बरों पर आपदा से सम्बन्धित सूचना आदान-प्रदान कर सकते है।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की गोली लगने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946-220184