खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी: आज सुबह उत्तरकाशी जिले के जिला मुख्यालय क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग डरकर घरों से बाहर भागे, भूकंप का केंद्र अभी पता नहीं चला है। जनवरी में भी यहाँ कई बार भूकंप आया था, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल

जानकारी के अनुसार, आज शनिवार को सुबह 10:37 बजे उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप वाले क्षेत्र में कोई जान-माल की हानि हुई है। भूकंप के केंद्र का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें -  पर्स में पैसे देख बिगड़ी दोस्त की नीयत, चाकू से रेत दिया गला, बाबू राम हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

जनवरी में 9 से अधिक बार भूकंप आया

सीमांत जनपद उत्तरकाशी भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। उत्तरकाशी जनपद में 1991 में आए भूकंप ने व्यापक तबाही मचाई थी। बीते जनवरी महीने में यहां 9 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और भूकंप से सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।