देहरादून पुलिस ने सिटी बस चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों चोरों को आशारोड़ी चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया है.
कोतवाली डालनवाला पुलिस ने सिटी बस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की गई बस को कुछ ही घंटों में बरामद कर 2 शातिर आरोपियों को चेकिंग के दौरान आशारोड़ी बैरियर से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और पहले में भी चोरी के अपराध में जेल जा चुके हैं.
16 जनवरी की सुबह सूरज कुमार निवासी कुंआवाला ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी सिटी बस को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तिब्बती मार्केट देहरादून के सामने परेड ग्राउंड की सरकारी पार्किंग से चोरी कर ली गई है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चैक करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 20 वर्षीय सोनू और 19 वर्षीय दिव्यांशु को पुलिस द्वारा कुछ ही घंटों के भीतर वाहन चेकिंग के दौरान आशारोड़ी बैरियर से गिरफ्तार किया गया.
थाना डालनवाला प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में चोरी की गई सिटी बस को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. साथ ही नशे के आदी हैं. दोनों के द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए बस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. बस चोरी करने के बाद दोनों आरोपी बस को बेचने के लिए सहारनपुर ले जा रहे थे. दोनों आरोपी पहले भी थाना रायपुर से चोरी के मुकदमे में जेल जा चुके हैं.