कॉलेज की आड़ में बीएएमएस व अन्य कोर्स की जाली डिग्रियां बेच रहे आरोपियों पर उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शिकंजा कसा है। मामले में 19 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
मंडी क्षेत्र बीती रात आग से जलकर तीन दुकानें हुई राख, अग्निकाण्ड में हुई लाखों की क्षति
बीएएमएस की जाली डिग्रियां बेचने के मामले में पुलिस ने 19 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इनमें मुजफ्फरनगर स्थित बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन इमलाख, उसका भाई इमरान, भारतीय चिकित्सा परिषद के कनिष्ठ सहायक विमल बिजल्वाण, वैयक्तिक सहायक विवेक रावत और अंकुर महेश्वरी शामिल सहित 14 डॉक्टर शामिल हैं।
11 जनवरी 2023 को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया था। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित बाबा ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन इमरान सहित दो फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था। इमरान और इमलाख दोनों भाई कॉलेज के संचालक हैं।
सड़क हादसे में बीती रात एक व्यक्ति की हुई मौत, बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी को अज्ञात वाहन ने रौंदा
कॉलेज की आड़ में बीएएमएस व अन्य कोर्स की जाली डिग्रियां बेच रहे थे तीन फरवरी को एसटीएफ ने हिस्ट्रीशीटर इनामी इमलाख को गिरफ्तार किया था। उसके पास से बड़ी संख्या में जाली डिग्रियां व अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे।इस मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद के पूर्व रजिस्ट्रार वीरेंद्र दत्त मैठाणी पुलिस रडार पर हैं।
आईसीएससी बोर्ड के कक्षा-दो की अंग्रेजी की किताब में छपे अम्मी-अब्बू शब्द से शुरू हुआ विवाद