खबर शेयर करें -

लोन एप का जाल फैलाकर 750 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोपी चार्टर्ट अकाउंटेंट (सीए) अभिषेक अग्रवाल को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  🚨 बारिश का कहर! अब पुरानी दिल्ली नहीं जाएगी 🚆 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, देखिए कहां रुकेगी ❗

उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे तब पकड़ा, जब वह थाईलैंड भागने की फिराक में था।

आरोपी ने चीनी नागरिकों के साथ मिलकर कई शेल कंपनियां बनाईं और फर्जी लोन एप के जरिये ठगी की। उसके खिलाफ 2022 में पुलिस ने केस दर्ज किया था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि शेल कंपनियों को गुरुग्राम का अंकुर ढींगरा व अभिषेक मिलकर चला रहे थे।

यह भी पढ़ें -  🚨💊 उत्तराखंड में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट ध्वस्त, 'बंटी-बबली' दंपति गिरफ्तार 🚨💊

इनमें कई कंपनियों के सह निदेशक चीन के नागरिक हैं। ठगी गई ज्यादातर रकम को चीन भेजा गया। पुलिस ने 2023 में अंकुर को गुरुग्राम से पकड़ा था, लेकिन अभिषेक फरार था। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कराया गया था।

यह भी पढ़ें -  🏥 उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ताक़त! 🚑 220 नये चिकित्सकों की तैनाती, दूरस्थ क्षेत्रों को मिलेगा बड़ा लाभ ✅

Ad Ad Ad Ad Ad Ad