खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा, भाजपा नेता के गले में चाकू रखकर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। मामले में भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  🚨🔴 एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड में वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच नेपाल ने जताई रोहिंग्या घुसपैठ की आशंका — सीमा पर हाई अलर्ट, डॉग स्क्वॉड तैनात 🔥🛑

नगर के नरसिंहबाड़ी निवासी भाजपा नेता गोपाल सिंह जीना ने अल्मोड़ा कोतवाली में तहरीर सौंपी है। तहरीर में कहा कि बीते शनिवार को वह जौहरी बाजार में अपनी पत्नी के साथ एक दुकान पर गए थे।

इसी बीच प्रदीप वर्मा वहां पहुंचा और उनसे छाता मांगी। मना करने पर आरोपी गुस्सा हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा।

यह भी पढ़ें -  🚨🔴 एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड में वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच नेपाल ने जताई रोहिंग्या घुसपैठ की आशंका — सीमा पर हाई अलर्ट, डॉग स्क्वॉड तैनात 🔥🛑

आरोप है कि प्रदीप वर्मा ने उनके गले में चाकू रख दिया और अपने आप को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए जेब में रखी 1200 रुपये की नगदी भी निकाल ले गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।