खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ के बिबड़ी गांव में रहस्यमय बुखार से दो मौतें, ग्रामीणों में दहशत और स्वास्थ्य सुविधाओं कीमांग

पिथौरागढ़ जिले की सरयू घाटी में स्थित बिबड़ी गांव में शनिवार को रहस्यमय बुखार के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जिससे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है।

मृतकों में 60 वर्षीय गंगादत्त जोशी और हरीश चंद्र जोशी शामिल हैं। गंगादत्त का उपचार गंगोलीहाट में चल रहा था, जबकि हरीश चंद्र के परिवार के अन्य सदस्य भी बीते एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि एक ही दिन में दो मौतों से गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीण प्रशासन से स्वास्थ्य सुविधाओं और बंद पड़े जटेश्वर–कोट–बिबड़ी मार्ग को जल्द खोलने की मांग कर रहे हैं जिससे जांच और रोकथाम में सहायता मिल सके।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को गांव में पहुंचकर मामले की जांच करेगी।लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आलोक ओली ने बताया कि मार्ग खोलने के लिए मशीन चल रही है और उम्मीद है कि रविवार तक यातायात बहाल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

ग्रामीणों को संभावित महामारी से बचाव के लिए समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना आवश्यक बताया जा रहा है।प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता पर निगाहें टिकी हैं ताकि इस रहस्यमय बुखार को फैलने से रोका जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad