खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, शिक्षा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शनिवार को उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा यूटीईटी प्रथम और द्वितीय का परीक्षाफल जारी कर दिया है।

इस बार यूटीईटी प्रथम व द्वितीय में 51386 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें महज 11047 (करीब 21 प्रतिशत) ही पास हो सके।सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 29545 पंजीकृत थे जिनमें 25092 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 4903 उत्तीर्ण हो गए।

यह भी पढ़ें -  पर्स में पैसे देख बिगड़ी दोस्त की नीयत, चाकू से रेत दिया गला, बाबू राम हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

परीक्षाफल 19.54 प्रतिशत रहा। यूटीईटी द्वितीय में 30755 पंजीकृत थे जिनमें 26294 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 6144 उत्तीर्ण हुए। परीक्षाफल 23.37 प्रतिशत रहा। बोर्ड सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर परीक्षाफल देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल