खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, शिक्षा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शनिवार को उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा यूटीईटी प्रथम और द्वितीय का परीक्षाफल जारी कर दिया है।

इस बार यूटीईटी प्रथम व द्वितीय में 51386 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें महज 11047 (करीब 21 प्रतिशत) ही पास हो सके।सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 29545 पंजीकृत थे जिनमें 25092 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 4903 उत्तीर्ण हो गए।

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

परीक्षाफल 19.54 प्रतिशत रहा। यूटीईटी द्वितीय में 30755 पंजीकृत थे जिनमें 26294 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 6144 उत्तीर्ण हुए। परीक्षाफल 23.37 प्रतिशत रहा। बोर्ड सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर परीक्षाफल देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  📰🚨 नैनीताल में गुंडा एक्ट पर बड़ा फैसला! DM रयाल का सख्त एक्शन — 6 को राहत, 2 जिलाबदर

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad