खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,  उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तेजी के साथ मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। इधर मैदानी इलाकों में तेज धूप निकल रही है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का आगाज़: 9 नवंबर को लागू करने की तैयारी

 

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

 

साथ ही 4000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। इधर हल्द्वानी समेत अन्य इलाकों में दिन के समय तेज धूप निकल रही है और गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया है। हल्द्वानी में दिन के समय धूल भरी हवाएं भी चली हैं।

You missed