खबर शेयर करें -

📰 🚨 दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट! बदरीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ाई गई, असम राइफल्स की तैनाती 💣🔴

🔹 मुख्य बिंदु (Highlights):

  • 💣 दिल्ली के लालकिले के पास विस्फोट के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट

  • 🚨 बदरीनाथ धाम में असम राइफल्स की टीम की तैनाती

  • 🔍 देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर में सघन चेकिंग अभियान

  • 🧾 सीमाओं पर निगरानी और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया

  • 🩸 दिल्ली धमाके में ऊधमसिंह नगर का युवक हर्षुल घायल, शादी की शॉपिंग के लिए गया था दिल्ली


🏔️ बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, असम राइफल्स ने संभाली जिम्मेदारी 🔫

दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद पूरे उत्तराखंड में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
सरकार के निर्देश पर बदरीनाथ धाम की सुरक्षा को अभूतपूर्व स्तर पर बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  ⚖️ “दिव्यांग किशोरी से गैंगरेप, पेट में पल रहे शिशु का भी सौदा” — पर सबूतों के अभाव में आरोपी बरी 💥 महिला जज ने पुलिस जांच को कहा ‘दूषित’ 🧾

एसपी चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि बदरीनाथ में सुरक्षा के लिए
👉 बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad)
👉 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर टीम
👉 असम राइफल्स की विशेष यूनिट
मंगलवार को मौके पर तैनात कर दी गई हैं।

बदरीनाथ में पुलिस दल ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और हर प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच को दोगुना कर दिया गया।


🛕 कपाट बंद होने से पहले श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता 🙏

बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होने जा रहे हैं,
लेकिन अब भी रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा —

“श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार और समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फुलप्रूफ इंतज़ाम किए गए हैं।”


🚓 पूरे उत्तराखंड में अलर्ट — देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर में सघन जांच शुरू 🔎

राज्यभर के प्रमुख शहरों — देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर और रुद्रपुर में
24 घंटे का सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।
बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल और धार्मिक स्थलों पर पुलिस ने तलाशी अभियान तेज़ कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में पत्रकार पर दबंगों का हमला, निजी अस्पताल में भर्ती

राज्य की सीमाएं —
➡️ उत्तर प्रदेश से लगती सीमा (नजीबाबाद, बाजपुर, काशीपुर)
➡️ नेपाली बॉर्डर (चंपावत, टनकपुर)
पर अंतरराज्यीय निगरानी को और मज़बूत किया गया है।


💥 दिल्ली धमाके में उत्तराखंड का युवक घायल, शादी की तैयारी के बीच हादसा 😔

दिल्ली के लालकिले के पास हुए धमाके में ऊधमसिंह नगर के गदरपुर निवासी हर्षुल सेतिया भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हर्षुल जनवरी में शादी करने वाला है,
और इसी की शॉपिंग के लिए अपनी मां, भाई और मंगेतर के साथ दिल्ली गया था।

यह भी पढ़ें -  📰 🚨 दिल्ली बम धमाके का खौफ: देहरादून के सैकड़ों यात्रियों ने रद्द की दिल्ली यात्रा, रोडवेज को लाखों का नुकसान! 😨🚌

धमाके की आवाज से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे चटक गए।
इन्हीं कांच के टुकड़ों से हर्षुल के सिर में चोट लगी है।
फिलहाल वह सुरक्षित है और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


📸 फोटो अलर्ट:

🕉️ बदरीनाथ धाम में असम राइफल्स के जवान तैनात, श्रद्धालुओं की सघन जांच के दृश्य
💣 दिल्ली लालकिले के पास विस्फोट के बाद सुरक्षा जांच में जुटी पुलिस टीमें


🧩 निष्कर्ष (Conclusion):

दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं।
सरकार, पुलिस और बीकेटीसी प्रशासन मिलकर बदरीनाथ धाम और प्रमुख शहरों में फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं।
सभी जिलों में 24 घंटे चौकसी और हाई-अलर्ट ऑपरेशन चल रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor