हल्द्वानी उप जिलाधिकारी कार्यालय में गौलापार से आए ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए गौलापार क्षेत्र में समुदाय विशेष और बाहरी लोगों की जमीन खरीदने की मामले में जांच किए जाने की मांग की।
साथ ही जमीन की खरीद और रजिस्ट्री को लेकर ग्राम प्रधानों से NOC लिए जाने की मांग करते हुए उप जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन करने आए ग्रामीणों और महिलाओं ने कहा कि दिन प्रतिदिन गौलापार क्षेत्र का डेमोग्राफी चेंज हो रहा है साथ ही वहां अराजकता का माहौल बन रहा है लोग लगातार सामुदायिक विशेष के लोगों को जमीन बेच कर माहौल खराब कर रहे हैं ऐसे में उन जमीनो की जांच होनी चाहिए।