केदारानाथ धाम जो कि उत्तराखंड के प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है। मंदिर की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 3,583 मीटर है। हिमालय क्षेत्र में अधिक ठंड के दिनों में ये मंदिर बंद रहता है। केदारानाथ धाम में देश विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं केदारनाथ का मंदिर बारह ज्योतिर्लिंग में से एक माना जाता है।
जानें इस बार कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
इस बार ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे। पंचमुखी डोली 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी ।
अक्षय तृतीया के शुभ मुहर्त में खुलते हैं कपाट
हर साल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर धूमधाम के साथ खोल दिए जाते है। इस दौरान बड़ी तादाद बाबा के दर पर शिवभक्त पहुंचते हैं ।
जानें क्यों भाई दूज पर बंद होते हैं कपाट हर साल भाई दूज के मौके पर केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने का नियम है। इसकी पीछे एक पौराणिक कथा का जिक्र मिलता है। कहा जाता है महाभारत युद्ध के बाद पांडव अपनी पत्नी द्रौपदी के साथ हिमालय पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव के मंदिर का निर्माण कराया और यहीं पर उन्होंने अपने पितरों का तर्पण भी किया था। जिसके इसके बाद उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति हुई। कहा जाता है कि जिस दिन पांडवों ने अपने पूर्वजों का तर्पण किया था वो भाई दूज का दिन था, इसलिए तब से अभी तक भाई दूज के दिन से ही केदारनाथ के कपाट बंद होने लगे।
उखीमठ को 6 मई को रवाना होगी डोली महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया साथ ही बाबा केदार की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से उखीमठ को 6 मई को रवाना होगी जिसके बाद केदारनाथ मंदिर 3 नवंबर 2024 को बंद हो सकते हैं।