खबर शेयर करें -

प्रकृति ने इंसान और जानवरों के बीच बैलेंस बनाकर दुनिया का निर्माण किया था. लेकिन इंसान ने अपने लालच में जंगलों की कटाई कर डाली. इसकी वजह से जानवरों को इंसानों के इलाके में देखा जाने लगा है.

भोजन की तलाश में ये जानवर जंगलों को छोड़कर रेसिडेंशियल एरिया में आने लगे हैं. कई बार वैसे ग्रामीण क्षेत्र जो जंगल के नजदीक हैं, वहां भी इन जानवरों को देखा जाता है.

 

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में के नजदीक एक गांव में बीते कई दिनों से लोगों में खौफ का माहौल था. यहां ग्रामीणों को रात के सन्नाटे में अजीबोगरीब आवाजें आती थी. कई लोगों ने इसे भूत-प्रेत से जोड़ दिया. लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था. लेकिन आखिरकार कई दिनों के बाद इस राज से पर्दा उठ ही गया.

 

निकला विशालकाय सांप

मामला नर्मदापुरम के भीलखेड़ी गांव का है. यहां कई दिनों से लोगों को खेत से सनसनाने की आवाज आती थी. एक-दो बार लोगों ने वहां सांप देखा था. लेकिन आवाज काफी तेज आती थी. खासकर रात के सन्नाटे में. ऐसे में लोगों ने इसे भूत मान लिया. लोग रात को घर से निकलना बंद कर चुके थे. लेकिन रविवार को लोगों का सामना इस भूत से हो ही गया. ये भूत कोई और नहीं, बल्कि दस फ़ीट का एक विश्लकाय अजगर था. ये अजगर खेत में छिपकर बैठा था. जिसे खेत में काम करने के दौरान महिला ने देखा था.

रेस्क्यू टीम ने की मदद

जानकारी के मुताबिक़, रविवार को गांव में खेत में काम करते हुए एक महिला ने विशालकाय अजगर को देखा. ये अजगर मेड़ पर छिपकर बैठा था. महिला उसे देखते ही भाग गई. इसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गई. ग्रामीणों ने स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया, जिन्होंने आकर दस फ़ीट के अजगर को पकड़ लिया. अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया गया. सांप के पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने चैन की सांस ली है.

You missed