खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लंबे समय से शुष्क मौसम और सूखी ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बदलाव की संभावना जताई है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। इससे हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखंड बोर्ड सुधार परीक्षा 2025: 4 से 11 अगस्त तक आयोजित होंगी परीक्षाएं, 19,106 छात्र होंगे शामिल

कैसा रहा है मौसम ?

राजधानी देहरादून में आज 27 नवंबर को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 10.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पंतनगर का तापमान 25.8 डिग्री अधिकतम और 9.2 डिग्री न्यूनतम, मुक्तेश्वर का 15.5 डिग्री अधिकतम और 4.2 डिग्री न्यूनतम जबकि नई टिहरी का तापमान 16.6 डिग्री अधिकतम और 5.7 डिग्री न्यूनतम दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें -  🚨 पिता की बेरहमी से हत्या: बेटे ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, शव को चुपचाप किया गया था अंतिम संस्कार 😱🔥

वायु गुणवत्ता में हो सकता है सुधार

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड में इजाफा होगा। वहीं, देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) मंगलवार को 121 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। बारिश होने से वायु प्रदूषण में कमी और AQI में सुधार होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड: चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी में धमाका, घर जलकर हुआ राख – श्रीमद्भागवत गीता रही सुरक्षित! 🙏⚡

पाला और कोहरे की दस्तक

राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरे और पहाड़ी क्षेत्रों में पाले की संभावना जताई गई है। सुबह और शाम ठंडक बढ़ने के साथ दिन में धूप खिलने से तापमान सामान्य रह सकता है।