mausam
खबर शेयर करें -

आज से तीन दिन अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून व नैनीताल समेत छह जिलों में भारी वर्षा व ओलावृष्टि के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम की विभाग की ओर से तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी कर सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

उत्तराखंड में बढ़ता लव जिहाद – श्रीनगर में बेटा और पिता धर्मांतरण कानून में गए जेल, हरिद्वार में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी

उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख होने लगे हैं। प्रदेशभर में बादलों ने डेरा डाल लिया है। आज से तीन दिन अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून में तड़के से बारिश का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून व नैनीताल समेत छह जिलों में भारी वर्षा व ओलावृष्टि के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही दो से तीन दिन में प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून दस्तक दे सकता है।

पीएमओ की टीम बदरीनाथ से वापस देहरादून लौट आई

गुरुवार को हुई झमाझम वर्षा के बाद शुक्रवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहे। ऊमाऊं के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। जबकि, देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में देर रात तक वर्षा के आसार बने रहे। चारधाम में भी बादल छाये हैं।

अवैध रूप से काटकर ले जाई जा रही100 गिल्टे यूकेलिप्टिस के साथ 2 तस्कर हुए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

केदारनाथ में घने बादल छाये रहने से प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने नहीं जा सकी। पीएमओ की टीम बदरीनाथ से वापस देहरादून लौट आई। प्रदेश में अगले तीन-चार दिन मौसम का मिजाज बदला रहने के आसार हैं।

तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में शनिवार को गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर तीव्र बौछारों के एक से दो दौर और झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है। देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथाैरागढ़ में अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है।

साथ ही कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है। मौसम की विभाग की ओर से तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी कर सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

दो दिन के भीतर कुछ हिस्सों में मानसून की दस्तक

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून उड़ीसा, बंगाल व झारखंड से आगे बढ़ता हुआ उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है। जबकि, दो दिन में मानसून के छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में पहुंच सकता है।

  • शहर, अधिकतम, न्यूनतम
  • देहरादून, 31.7, 25.0
  • ऊधमसिंह नगर, 35.6, 28.0
  • मुक्तेश्वर, 24.4, 17.2
  • नई टिहरी, 25.6, 20.4

बिन्दुखत्ता – बिन्दुखत्ता में वाहन चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुई भरी मात्रा में चरस, दो युवक गिरफ्तार