खबर शेयर करें -

खुब्बीपुर निवाड़ा गांव में किराये के मकान में रहने वाले राजा का परिवार बृहस्पतिवार रात एक मर्ज की दवा की तलाश में घर से निकला था, लेकिन हादसे में परिवार उजड़ने से जीवनभर का दर्द मिल गया।

एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत का पता चलते ही खुब्बीपुर निवाड़ा और खामपुर गांव के काफी ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंचे।
मूल रूप से खामपुर गांव और हाल में खुब्बीपुर निवाड़ा गांव में रहने वाले राजा को उल्टी दस्त हो गए थे। जिस कारण बृहस्पतिवार रात वह सिसाना गांव में दवाई लेने के लिए जाने लगा। बताया कि तभी परिवार के बच्चे और महिलाएं भी जुगाड़ में बैठकर साथ चल दिए। खुब्बीपुर निवाड़ा गांव से निकलकर दो किलोमीटर दूर ही पहुंचा तो राजा के परिवार को कभी न भुलाया जाने वाला दर्द मिल गया। राजा ने बताया कि वह अपने भाईयों में दूसरे नंबर का है और तीनों भाई और बहन एक साथ मजदूरी करते हैं। हादसे में राजा की पत्नी और बेटी रिया और भांजी जानवी की मौत होने से उसका परिवार उजड़ गया। उधर राजा के परिवार के तीन सदस्यों की मौत होने से खुब्बीपुर निवाड़ा और खामपुर गांव में मातम छा गया।
———-
मामा की मौत में गया था परिवार
रॉकी ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में रहने वाले उसके मामा की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। जिस कारण उसके परिवार वालों ने ईंट भट्ठे से छुट्टी कर ली और मुजफ्फरनगर मामा के घर चले गए थे। जहां मामा का अंतिम संस्कार होने के बाद परिवार के सदस्य वापस लौटे थे। जिसके बाद राजा दवाई लेने के लिए गया।
———–
फूट फूटकर रोता रहा घायल राजा
सिसाना गांव के पास हादसे में पत्नी, बेटी और भांजी को खोने वाला राजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल राजा स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ फूट फूटकर रोता रहा। उधर उसकी बहन शालू भी बेटी की मौत से सदमे में रही और घायल विराज को होश नहीं आया।
——-
ट्रक चालक को पुलिस ने भीड़ से बचाया
सिसाना गांव में हादसे में जुगाड़ में सवार दो बच्चियों और महिला की मौत होने के बाद वाहन चालक ट्रक के पीछे लग गए। जिन्होंने राष्ट्र वंदनाा चौक के पास घेराबंदी कर ट्रक पकड़ लिया। जिसके बाद ट्रक चालक को लोगों की भीड़ ने पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। तभी वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भीड़ से ट्रक चालक को बचाकर बाहर निकाला।
——–
एंबुलेंस के इंतजार में तड़पता रहा घायल विराज
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हादसे में घायल हुए विराज को जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल के चिकित्सक से लेकर पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। जहां एंबुलेंस नहीं होने के कारण करीब 20 मिनट तक घायल विराज अस्पताल तड़पता रहा। एंबुलेंस आने के बाद ही विराज को मेरठ के लिए भेजा गया।
——
जयपुर जिले का रहने वाला है चालक
हादसे के बाद पकड़े गया चालक नरेश निवासी मोहनपुरा जिला जयपुर को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चालक ने बताया कि गौरीपुर गांव के पास ट्रक खाली कर लौट रहा था। चालक ने यह भी बताया कि उसके पैर में रॉड पड़ी हुई है।
———–

You missed