यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए वॉट्सएप नियमित रूप से अपडेट और नए फीचर्स लाता है. इसका निगेटिव इम्पैक्ट भी पड़ता है. नए फीचर्स पुराने फोन्स में नहीं चलता है. आज से कई स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा. आइए देखते हैं कौन से फोन्स लिस्ट में है…
एक समय था जब SMS और मल्टीमिडिया मैसेज का दौर था. लेकिन वॉट्सएप के आते ही SMS का चलन खत्म हो गया. वॉट्सएप ने लाखों लोगों के लिए टेक्स्टिंग के प्राथमिक रूप के रूप में एसएमएस को बदल दिया है. यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए वॉट्सएप नियमित रूप से अपडेट और नए फीचर्स लाता है. इसका निगेटिव इम्पैक्ट भी पड़ता है. नए फीचर्स पुराने फोन्स में नहीं चलता है.
नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि 1 जनवरी 2023 से कई स्मार्टफोन्स में वॉट्सएप काम नहीं करेगा. वॉट्सएप को एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड ओएस 4.0.3 या उससे ऊपर और आईफोन के लिए आईओएस 12.0 या बाद में काम करने की आवश्यकता है. आज से कई स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा. आइए देखते हैं कौन से फोन्स लिस्ट में है…
WhatsApp नहीं चलेगा इन फोन्स में–
iPhone 6S,
iPhone 6S Plus,
iPhone SE (1st Gen),
Samsung Galaxy Core,
Samsung Galaxy Trend Lite,
Samsung Galaxy Ace 2,
Samsung Galaxy S3 Mini,
Samsung Galaxy Trend Ii,
Samsung Galaxy X Cover 2,
Vinco Darknight,
Archos 53 Platinum,
Zte V956 – Umi X2,
Zte Grand S Flex,
Zte Grand Memo,
Huawei Ascend Mate,
Huawei Ascend G740,
Huawei Ascend D2,
Lg Optimus L3 Ii Dual,
Lg Optimus L5 Ii,
Lg Optimus F5
Lg Optimus L3 Ii,
Lg Optimus L7ii,
Lg Optimus L5 Dual,
Lg Optimus L7 Dual,
Lg Optimus F3,
Lg Optimus F3q,
Lg Optimus L2 Ii,
Lg Optimus L4 Ii,
Lg Optimus F6,
Lg Act,
Lg Lucid 2,
Lg Optimus F7,
Sony Xperia M,
Lenovo A820,
Feya F1thl W8,
Vico Sync Five
क्या करें यूजर्स
वॉट्सएप को लगातार यूज करने के लिए यूजर्स बस अपने iOS और एंड्रॉइड वर्जन को अपडेट कर सकेत हैं. अगर लेटेस्ट अपडेट है तो यह ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएगा. लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन ऊपर बताई गई लिस्ट में आता है तो आपके लिए बुरी खबर है. इस फोन्स में वॉट्सएप काम नहीं करेगा. इसके लिए आपको नया स्मार्टफोन लेना पड़ेगा. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन्स पर गजब डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. कम कीमत में महंगे फोन्स को खरीदा जा सकता है.