खबर शेयर करें -

एक युवती ने सुसाइड कर लिया. युवती ने सुसाइड से पहले अपने प्रेमी को मैसेज किया था. जिसमें युवती ने बताया उसके परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे हैं जिसके कारण वह आत्महत्या कर रही है.

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के थल थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी से शादी नहीं होने पर एक युवती ने अपने प्रेमी को आत्महत्या करने की मैसेज कर जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि युवती के परिवार वाले प्रेमी से शादी करने से मना कर रहे थे. जिसके बाद युवती ने सुसाइड कर लिया.

यह भी पढ़ें -  दूसरे निकाह के लिए पति ने पत्नी को तलाक देने के लिए रचा ये ड्रामा, डॉक्टर के पास पहुंचते ही खुल गया राज

बताया जा रहा है कि थल थाना क्षेत्र के देवलथल क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पूर्व युवती ने प्रेमी को मैसेज कर दिया था. प्रेमिका के मैसेज के बाद युवक अपने परिजनों को लेकर युवती के घर पहुंचा. जिसके बाद युवती के कमरे का दरवाजा खोला तो वह बेसुध अवस्था में मिली. इसके बाद प्रेमी उसे बचाने के लिए जिला अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -  रूसी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उत्तरकाशी के जंगल में मिली लाश

पुलिस के मुताबिक युवती का दूसरे गांव निवासी 21 वर्षीय युवक का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने जब अपने परिजनों से प्रेमी के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा तो परिजनों ने मना कर दिया. इसके बाद युवती अपने कमरे में गई. इसके बाद उसने परिजनों के शादी के लिए नहीं मानने का मैसेज प्रेमी को भेजा. उसने मैसेज में लिखा परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे हैं इसलिए वह आत्महत्या कर रही है. पुलिस का कहना है युवती और युवक के मैसेजों को देखने के आधार पर पता चला है कि उनका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवती के परिजनों का शादी के लिए मना करने के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने कहा मामले की जांच के लिए थल थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर सड़क हादसा, पिथौरागढ़-घाट मार्ग पर गहरी खाई में गिरी बाइक, युवक की मौत