खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की गोली लगने से हुई मौत के बाद उसके घर पहुंचे पार्थिव शरीर के समक्ष पूरा बिंदुखत्ता क्षेत्र रो पड़ा, वहीं परिजनों की चीख चीत्कार ने आसपास के लोगों को भी बिलखने पर मजबूर कर दिया,

पूर्ण सैन्य सम्मान एवं भारत माता की जय के जयघोष के साथ चित्र शिलाघाट रानीबाग में दिवंगत कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की अंत्येष्टि की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी उम्र 31 वर्ष का पार्थिव शरीर सेना के वाहन द्वारा गुरुवार की प्रातः उनके घर पहुंचा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई, घर पहुंचने के 1 घंटे के बाद उसकी अंतिम यात्रा शुरू हुई,

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

इससे पहले पूर्व सैनिक संगठन एवं कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों एवं अधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र वासियों, सैनिकों, अधिकारियों, पुलिस तथा पूर्व सैनिकों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में चल रहे सेना एवं निजी वाहनों में सवार क्षेत्र वासियों द्वारा भारत माता की जय के जयघोष के साथ अंतिम यात्रा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में पहुंची, जहां पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ कमांडो नरेंद्र सिंह नेगी का अंतिम संस्कार किया गया, जहां मुखाग्नि कमांडो के बड़े भाई माधौ सिंह भंडारी एवं जसवंत सिंह भंडारी ने संयुक्त रूप से दी।

यह भी पढ़ें -  ⚡ “20 लाख का माल सीज, 3 अवैध फैक्ट्रियां सील!” — हल्द्वानी में मिलावटखोरी पर प्रशासन का तगड़ा एक्शन, रसायनों से बन रही थीं मिठाइयां और बताशे 🍬🚫

विदित रहे कि पिछले 10 वर्षों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत नरेंद्र सिंह भंडारी के पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक रहे हैं, 2 वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया था, नरेंद्र भंडारी के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी बिंदुखत्ता में ही कृषक है, जबकि मझले भाई माधो सिंह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं, उनकी छोटी बहन हीरा भंडारी तथा मां माधवी देवी सहित पूरे परिवार का पार्थिव शरीर के समक्ष कर बुरा हाल था, उनकी चीख चित्कार सुनकर वहां मौजूद लोग गमगीन हो गए। गत 5 नवंबर की शाम लगभग 6-7 बजे के बीच दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी,

यह भी पढ़ें -  🌕✨ “करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं को तोहफा!” — सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित 💫💐

कमांडो नरेंद्र की आगामी 19 नवंबर को शादी हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में होनी थी, उसकी शादी लोहाघाट निवासी युवती से तय हुई थी, जिसके कार्ड भी बट चुके हैं। उनके आवास में पहुंच कर शोक व्यक्त करने वालों में विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, तहसीलदार युगल किशोर पांडे, भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, कमलेश चंदोला, दीपक जोशी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, सुंदर सिंह खनका, दलबीर सिंह कफोला, प्रकाश मिश्रा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्कर दानू सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad