खबर शेयर करें -

रामनगरी अयोध्‍या में रक्षाबंधन के दिन एक पिता के हाथों उसके इकलौते बेटे का कत्‍ल हो गया। पिता के गुस्‍से से बेकाबू होने की वजह नशे में धुत बेटे का अपनी मां पर हाथ उठाना था।

मां, बहू को पीट रहे बेटे को रोकने गई थी। पिता ने बेटे को मां पर हाथ उठाते देखा तो गुस्‍से से बेकाबू हो गया। नशे में वह खुद भी था। गुस्‍से और नशे की इस हालत में उसने बिना कुछ सोचे समझे अपने ही इकलौते बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। उसने एक के बाद एक कई वार कर बेटे को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। बाद में घरवाले, बेटे को लेकर नजदीकी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) पर पहुंचे जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्‍यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अयोध्‍या के पश्चिमी छोर पर स्थित रमई इंदारा गांव में यह घटना हुई है। पटरंगा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रमई का इंदारा मजरे रानीमऊ गांव है। यहां के रहने वाले रिंकू रावत पुत्र जगदीश रावत उम्र 35 वर्ष सोमवार को रक्षाबंधन की शाम बहनों से राखी बंधवाने के लिए अपने घर आया था। शाम 6:30 बजे दोनों बहनों ने राखी बांधी। उसके बाद सभी ने शराब पी। रात करीब 9 बजे मां जानकी ने सबको खाना खाने के लिए कहा,लेकिन इकलौता बेटा रिंकू अपनी पत्नी और पांचों बच्चों को लेकर आबादी के मकान में सोने के लिए जा रहा था। जाते समय किसी बात को लेकर पत्नी पर नाराज होते हुए उसे मारने लगा। बहू की चीख पुकार पर सास जानकी उसे बचाने पहुंचीं। नशे में धुत्त रिंकू ने अपनी मां को भी पीट दिया।

ये सब देख नशे में धुत्त पिता जगदीश गुस्‍से से बेकाबू हो गया। उसने अपने इकलौते बेटे के गले पर चाकू से कई वार कर दिए। रिंकू घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर गया। परिवारीजन और पुलिस उसे सीएचसी मवई ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पिता जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है।

 

You missed