खबर शेयर करें -

पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर बयान दिया है. अरविंद पांडे ने कहा उत्तराखंड में जो दंगा करेगा वह नीचे नहीं सीधा ऊपर जाएगा. उन्होंने कहा दंगाइयों की कोई जाति और धर्म नहीं होता है. वे जाहिल होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी तुष्टीकरण का आरोप लगाया.

गदरपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे हमेशा ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार अरविंद पांडे अपने बयान को लेकर चर्चाओं में हैं. अरविंद पांडे ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस को भी घेरा है. अरविंद पांडे ने कहा कांग्रेस ने हमेश ही तुष्टीकरण की पॉलिटिक्स की है. हल्द्वानी हिंसा पर बोलते हुए अरविंद पांडे ने कहा उत्तराखंड में दंगाइयों की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा देवभूमि में जो दंगा करेगा वो सीधा ऊपर जाएगा.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

अरविंद पांडे ने यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा आजतक कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती आई है. उन्होंने कहा कांग्रेस लोगों को जाति धर्म के नाम पर बांटती हैं. अरविंद पांडे ने कहा भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

बता दे अरविंद पांडे एक निजी कार्यक्रम में हल्द्वानी पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा हिंसा और दंगे की जनक कांग्रेस रही है. कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती आ रही है. उन्होंने कहा देवभूमि में जो हिंसा हुई है उसके लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है. अरविंद पांडे ने कहा उत्तराखंड में जो दंगा करेगा वह नीचे नहीं सीधा ऊपर जाएगा. पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा दंगाइयों की कोई जाति और धर्म नहीं होता है. वे जाहिल होते हैं. उन्हें नीचे रहने का अधिकार नहीं है. ऐसे जाहिलों के लिए देवभूमि में कोई जगह नहीं है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

बता दें कि बीती 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने के दौरान हिंसा भड़क गई थी. जहां उपद्रवियों ने पुलिस, नगर निगम और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया था. साथ ही आगजनी और फायरिंग की हिंसक घटना यहां देखने को मिली थी.

You missed