खबर शेयर करें -

रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ बंदोबस्ती में पत्नी ने खिड़की के पर्दे में लगने वाली स्टील की रॉड से पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी, बेटे की गैरमौजूदगी में वारदात को अंजाम दिया गया, पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सनसनीखेज़ उक्त मामले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

महिला कांस्टेबल से छेड़खानी के मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी, दरोगा पर है आरोप

पति की शराब की लत उसकी मौत की वजह बन गई। शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ी कि पत्नी ने पर्दे की रॉड मारकर पति को मौत की नींद सुला दी। खास बात तो यह रही कि कत्ल की घटना का अंजाम देने के बाद पत्नी ने कई घंटों तक इस राज को दफन रखने की कोशिश की, लेकिन मामला खुल गया। घटना की जानकारी होते ही देर रात पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। और आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड लक्ष्मण सिंह भनवाल उम्र 46 साल देवल चौड़ बंदोबस्ती का रहने वाला रामपुर रोड स्थित सिद्धार्थ सिटी कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड था । बताया जा रहा है कि सोमवार को वह काम पर नहीं गया, हत्यारोपी पत्नी गीता भनवाल ने पुलिस को बताया कि प्रातः उसका 10 वर्षीय बेटा स्कूल गया वह घर पर अकेली थी,

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

दोपहर करीब 1 बजे उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और कपड़े उतार कर उसके करीब आने का प्रयास करने लगा,इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई आवेश में आकर उसने खिड़की के पर्दे पर लगी स्टील की रॉड उतारकर पति के सीने व सिर में 6-7 बार प्रहार कर दिया, इससे पति बेसुध होकर सीड़ियों पर गिर गया, दोपहर को बेटा स्कूल से घर लौटा तो वह पिता को अस्पताल ले जाने की जिद करता रहा मगर गीता ने उसे कमरे से बाहर नहीं आने दिया, पति घंटों सीढ़ी पर ही पड़ा रहा, शाम 7 बजे उसने पति की मौत की सूचना अपनी जिठानी को दी, स्वजन पहुंचे तब तक लक्ष्मण की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

सूचना के बाद मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने वाले अगले सेमेस्टर में होंगे प्रमोट, जानिए पूरी खबर

You missed