खबर शेयर करें -

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में मोरी क्षेत्र की एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। जच्चा और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। रविवार रात नौ बजे सीएचसी नौगांव में तैनात नर्सिंग ऑफिसर निशा नौटियाल ने सुरक्षित डिलीवरी करवाई। हैरानी की बात यह है कि महिला के पास अल्ट्रासाउंड व ब्लड जांच रिपोर्ट तक नहीं थी।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में यूटीईटी 2025 परीक्षा 27 सितंबर को, ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में मोरी क्षेत्र की एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। जच्चा और तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। रविवार रात नौ बजे सीएचसी नौगांव में तैनात नर्सिंग ऑफिसर निशा नौटियाल ने सुरक्षित डिलीवरी करवाई।

हैरानी की बात यह है कि महिला के पास अल्ट्रासाउंड व ब्लड जांच रिपोर्ट तक नहीं थी। नर्सिंग ऑफिसर निशा नौटियाल ने बताया कि रविवार देर शाम को मोरी क्षेत्र नैटवाड़ निवासी सुनिधि पत्नी सुमन प्रसव पीड़ा के चलते सीएचसी नौगांव में पहुंची।

यह भी पढ़ें -  कार सवार युवकों की दबंगई, दारोगा पर ताना तमंचा; गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बचे

महिला के पास न तो अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट थी और न ही खून की जांच की रिपोर्ट थी। नौगांव अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है। वहीं महिला रेफर करने की स्थिति में भी नहीं थी। इसके चलते उन्होंने महिला का नौगांव में ही प्रसव करवाने का निर्णय लिया और सुरक्षित प्रसव किया। तीन बच्चे स्वस्थ हैं, परंतु दो बच्चों का वजन दो-दो किलो से कम है, इसलिए सोमवार को देहरादून रेफर किया गया है।