खबर शेयर करें -

लालकुआं। लोमड़ी के हमले में एक माह पूर्व जख्मी पूर्वी घोड़ानाला क्षेत्र की निवासी बुजुर्ग महिला की एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के बावजूद गत दिवस मौत हो गई। जिसके चलते क्षेत्र में जहां दहशत का माहौल व्याप्त है, वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी घोड़ानाला क्षेत्र में इन दिनों लोमड़ियों का आतंक बना हुआ है। गत 15 जुलाई को अपने घर के आंगन में चारपाई पर बैठी गुलाब राय की पत्नी नत्थू देवी उम्र 65 पर शरे शाम लगभग 5 बजे अचानक एक लोमड़ी ने हमला कर दिया

नत्थू देवी की चीख सुनकर घर के अंदर बैठे परिजन दौड़कर बाहर को आए तो तब जाकर लोमड़ी ने वृद्धा को छोड़ा, परंतु इस दौरान लोमड़ी ने नत्थू देवी को कई जगह काट कर लहूलुहान कर दिया था।

इसके बाद परिजनों ने वृद्धा को चिकित्सालय पहुंचाया तथा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू से एंटी रेबीज के तीन इंजेक्शन भी लगवाए, तथा विभिन्न अस्पतालों में उपचार भी करवाया।

उपचार के कुछ दिन बाद नत्थू देवी की हालत पुनः बिगड़ गई जिन्हें हल्द्वानी स्थित डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने हायर सेंटर को रेफर कर दिया, इसके बाद उन्हें भोजीपुरा स्थित राम मूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें पागलपन के दौरे भी पढ़ने लगे थे।

गत दिवस राममूर्ति चिकित्सालय प्रशासन ने भी उन्हें दिल्ली ले जाने की सिफारिश की, इसके बाद जब गत दिवस उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया, नत्थू देवी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका वृद्धा के पति गुलाब राय ने बताया कि पत्नी की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घोड़ा नाला क्षेत्र में नाले के किनारे रहने वाले लोगों में लोमड़ी का जबरदस्त भय बना हुआ है, वह पिछले एक माह से कई लोगों को अपना शिकार बनाकर जख्मी कर चुकी है, उन्होंने तत्काल उक्त लोमड़ी को पकड़ने की वन विभाग से गुहार लगाई है।