खबर शेयर करें -

नए साल वर्ष 2023 का जश्न देशभर में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने नाच-गाकर न्यू ईयर का वेलकम किया. कोविड की वजह से 2 साल बाद आयोजित हुए समारोहों में जबरदस्त गैदरिंग देखने को मिली.

केरल के शहर कोच्चि में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर जमकर भीड़ उमड़ी. इस मौके पर फोर्ट कोच्चि में कोचीन कार्निवाल का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. रात के 12 बजते ही पूरा किला शोर में डूब गया.

गोवा की राजधानी पणजी में नए साल के समारोह की जबरदस्त धूम रही. उत्तर भारत की कड़ाके की ठंड के उलट गोवा में लोगों ने सुहावने मौसम के बीच नए साल का जश्न मनाया. इस मौके पर पणजी में हुए सेलिब्रेशन में लोगों ने म्यूजिक नाइट का आनंद लिया और जमकर थिरके.

पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी में हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद यह ठंड भी न्यू ईयर मनाने पहुंचे लोगों का जोश कम नहीं कर पाई. लोगों ने देर रात मॉल रोड पर घूमकर न्यू ईयर 2023 का जश्न मनाया और जमकर डांस किया.

मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में नए साल का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े. सुहावने मौसम के बीच हुई म्यूजिक नाइट में लोग देर रात तक खूब थिरके. घड़ी के 12 बजाते ही लोगों ने शोर मचाकर उम्मीदों से भरे नए साल का स्वागत किया.

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके बाद भी सैकडों पर्यटक वहां पहुंचे हुए हैं, जिन्होंने आधी रात को नए साल के आगमन का जश्न मनाया. इस मौके को यादगार बनाने के लिए अधिकतर होटलों में स्पेशल इंतजाम किए गए थे, जहांप र लोग खूब देर तक थिरके।

नए साल को सेलिब्रेट करने में सुरक्षाबलों के जवान भी पीछे नहीं रहे. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात CRPF की 74वीं बटालियन के जवानों ने न्यू ईयर 2023 के वेलकम को एंज्वॉय किया. इस मौके पर बटालियन की ओर से कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

सिडनी में नए साल का जश्न

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में शानदार आतिशबाजी देखने को मिली. लोगों ने नए साल का स्वागत किया है. ऑस्ट्रेलिया का ‘लैंड डाउन अंडर’ के नाम से जाना जाता है. यहां भी आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया. सिडनी हार्बर के आसपास दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. आतिशबाजी से सिडनी ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज के ऊपर आसमान जगमगा उठा.

बच्चों का बढ़ाया जा रहा उत्साह

सिडनी हार्बर ब्रिज पर नए साल की शाम की आतिशबाजी देखने को मिली. दिलचस्प बात यह है कि बच्चों के उत्साह के लिए ‘पारिवारिक आतिशबाजी’ की जा रही है. सिडनी में ओपेरा हाउस में आधी रात से तीन घंटे पहले जश्न मनाना शुरू हो गया था.

न्यूजीलैंड में आतिशबाजी

न्यूज़ीलैंड में नए साल का जश्न शुरू हो गया है. ऑकलैंड में स्काई टॉवर पर आतिशबाजी देखने को मिली. लोग ऑकलैंड में स्काई टॉवर के नीचे इकट्ठा हुए हैं, जहां 2023 का स्वागत करने के लिए आतिशबाजी की जा रही है. ये प्रदर्शन आधी रात से 10 सेकंड पहले शुरू हो जाता है. ये परंपरा कई वर्षों से चल रही है.

 

सबसे पहले ऑकलैंड में मनाया जाता है जश्न

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल 2023 का जश्न मनाया जा रहा है. ऑकलैंडर्स नए साल की खुशियां मनाने वाले दुनिया में पहले लोगों में से हैं. न्यूजीलैंड ने भी आतिशबाजी और विशाल लाइट शो के साथ नए साल की शुरुआत की. यहां युवाओं ने खूब आतिशबाजी की. युवा एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. और खुशियां मना रहे हैं.  न्यूजीलैंड ने 2023 का खुले हाथों से स्वागत किया है.

दक्षिण कोरिया में नए साल का जश्न

दक्षिण कोरिया के मध्य सियोल में भी नए साल के जश्न की तैयारी है. यहां लोगों में नए साल को लेकर उत्साह देखा गया. कोरियाई नव वर्ष सेओलाल या कोरियाई नव वर्ष के दिन मनाते हैं. ये उत्सव आमतौर पर तीन दिनों तक चलते हैं. सियोल आर्ट सेंटर में एक नए साल की पूर्व संध्या संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्लाजा में आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा.

सियोल में भी नए साल का जश्न

दक्षिण कोरिया के सियोल में भी नए साल का जश्न देखा गया. लोग 2023 को मनाने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे. लोगों ने शनिवार को सेंट्रल सियोल के ग्वांगह्वामुन चौराहे पर नए साल की पूर्व संध्या पर साल के आखिरी दिन का आनंद लिया.

मुंबई में भी नए साल के आगाज की तैयारी

भारत में भी नए साल के जश्न की तैयारी है. मुंबई के जुहू चौपाटी में शनिवार को लोग नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाते देखे गए.

दिल्ली में इंडिया गेट पर भीड़

नई दिल्ली में नए साल के जश्न के लिए इंडिया गेट पर भीड़ देखी गई

कोलकाता में सजा दी गईं सड़कें

पश्चिम बंगाल में भी नए साल पर जमकर जश्न मनाया गया. कोलकाता में सड़कों को सजा दिया गया. देर रात तक सड़कों पर रौनक रही.

गुलमर्ग में न्यू ईयर पर रौनक

न्यू ईयर पर पहाड़ों पर रौनक देखने को मिली. जम्मू- कश्मीर के गुलमर्ग में टूरिस्ट की भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों ने यहां मौसम की बर्फबारी का आनंद लेकर न्यू ईयर मनाया.

You missed