खबर शेयर करें -

गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी चंदन सिंह बिष्ट का एटीएम कार्ड चोरी कर एक लाख रुपये निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष पंकज जोशी के अनुसार, आरोपी जहांगीर को प्राइमरी स्कूल भगवानपुर से पकड़ा गया। आरोपी के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। चंदन सिंह बिष्ट ने मुखानी थाने में तहरीर देकर बताया था कि 28 मई को उनका पर्स चोरी हो गया था, जिसमें एटीएम कार्ड भी था। चंदन ने एटीएम कार्ड पर पिन नंबर भी लिखा हुआ था, जिससे चोर ने खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। सीओ नितिन लोहनी ने लोगों से अपील की है कि वे एटीएम कार्ड पर पिन नंबर न लिखें।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

You missed