खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के 6 जिलों में आज कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। देहरादून-बागेश्वर में रविवार और सोमवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

शुक्रवार को देहरादून में सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की-फुल्की फुहार पड़ती रही। कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश भी हुई और शाम के समय हल्की बूंदाबांदी होती रही।

पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। वहीं मसूरी में भी दिन भर रिमझिम बारिश होती रही, जबकि कुमाऊं में काशीपुर, जसपुर और खटीमा में झमाझम बारिश के दौर हुए। वहीं अन्य क्षेत्रों में बादल मंडराने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ीं। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो रखा है तो वही बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा रौद्र रूप दिखा रही है ।

यह भी पढ़ें -  देहरादून: राज्य कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी

तप्त कुंड की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त

अलकनंदा नदी के कटाव से तप्त कुंड की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। इसी दीवार के ऊपर चेंजिंग रूम भी बना हुआ है और यहां हर वक्त तीर्थ यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी उफान पर है और ब्रह्म कपाल तीर्थ क्षेत्र जलमग्न हो रखा है।

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

नदी के कटाव से दीवार अंदर से खोखली हो रही है और इसे कभी भी अनहोनी हो सकती है। तप्तकुंड की दीवार धराशाई हो सकती है, जिसके कारण तत्व कुंड के अस्तित्व को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं दूसरी और मार्ग बाधित होने के चलते केदारनाथ यात्रा पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी हुई है। मुनकटिया के पास रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा। यहां जमा मलबा और बोल्डरों के साथ ही पहाड़ी से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से रास्ता खोलने में दिक्कतें आ रही है।

बारिश का येलो अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें -  🦠 रहस्यमयी बुखार से दहशत: उत्तराखंड में 15 दिन में 10 लोगों की मौत, अल्मोड़ा और हरिद्वार में बढ़ा खतरा

मार्ग पर दो जेसीबी और एक डोजर दोनों ओर मलबा साफ करने के लिए लगाए हुए हैं लेकिन पहाड़ी से गिरते पत्थरों के कारण काम में बाधा आ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं।

देहरादून और बागेश्वर सहित आस-पास के क्षेत्रों में अगले दो दिन भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad