काशीपुर, सोमवार सुबह काशीपुर के सरकड़ी रोड स्थित वार्ड पांच में मोहल्ले के कुछ लोगों ने एक घर को घेरकर एक युवक और नाबालिग किशोरी को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया। मोहल्लेवासियों का आरोप था कि यह घर देह व्यापार के लिए इस्तेमाल हो रहा था और यहां बाहरी युवक लगातार आते थे।
इस घटनाक्रम के बाद आक्रोशित लोग पुलिस के पास पहुंचे और मकान मालिक व अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने किशोरी और युवक को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ले में पहले भी थी अनैतिक कार्यों की शिकायतें
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह घर लंबे समय से संदेह के घेरे में था। पहले भी मोहल्ले में इस घर को लेकर कई बार शिकायतें दी जा चुकी थीं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। रविवार रात भी मोहल्ले के लोगों ने इस घर के मकान मालिक पर देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया था और शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मकान मालिक और एक महिला पहले भी इस मामले में जेल जा चुके हैं।
घटना के बाद पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
मोहल्लेवासियों की शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर के अंदर से युवक और किशोरी को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य युवक और युवतियां मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। किशोरी के बयान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी जीतो काम्बोज ने लिए, जबकि बाल कल्याण अधिकारी ने किशोरी को बाल संरक्षण केंद्र रुद्रपुर भेजा।