खबर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने 17 साल की किशोरी की हत्या का गुत्थी सुलझा दी है. नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के नाबालिग भाई को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने मृतका के 35 साल के प्रेमी को भी गिरफ्तार किया है. नाबालिग किशोरी के छोटे भाई को ये पंसद नहीं था कि उसकी बहन की संबंध 35 साल के व्यक्ति से है.

खनस्यू थाना क्षेत्र में बीती 26 सितंबर को 17 साल की किशोरी की जो सड़ी-गली लाश मिली थी, उसका पुलिस ने आज तीन अक्टूबर को खुलासा कर दिया है. हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि किशोरी का छोटा भाई ही निकला. वहीं पुलिस ने इस मामले में किशोरी के प्रेमी जिसकी उम्र 35 साल है, उसे भी गिरफ्तार किया है. एसएसपी नैनीताल मीणा ने इस पूरे मामले की जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि खनस्यू थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि 17 सितंबर को उनकी 17 साल की बेटी जंगल में मिट्टी लेने गई थी, लेकिन वहां से वो वापस नहीं लौटी. पुलिस ने 22 सितंबर को नाबालिग किशोरी की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. लड़की के गायब होने के करीब 9 दिन बाद 26 सितंबर को उसकी सड़ी गली लाश कोटली गांव में बांज के पेड़ों के नीचे से मिली थी.

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश के सैलून में कर्मचारी लड़की से नाई ने की छेड़छाड़, लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से मौके से साक्ष्य एकत्र किए. साथ ही घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. एसएसपी के निर्देश पर पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस जांच में पता चला कि लड़की का अपने ही गांव के 35 साल के व्यक्ति त्रिलोक सिंह से संबंध था. त्रिलोक की पत्नी ने दोनों को एक साथ बैठे हुए देख लिया था, जिसके बाद त्रिलोक की पत्नी, नाबालिग और उसकी मां के बीच कहासुनी हुई थी.

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

पुलिस ने बताया कि अपनी नाबालिग बहन का संबंध त्रिलोक सिंह के साथ होना छोटे भाई का नागवारा गुजरा. पुलिस के मुताबिक छोटे भाई ने ही जंगल में अपनी नाबालिग बहन की उसके दुपट्टे से गला घोटकर हत्या की थी और शव को वहीं झाड़ियों में छिपा दिया.

पुलिस का कहना है कि इसके बाद हत्यारोपी त्रिलोक सिंह से मिला और त्रिलोक सिंह पर दबाव बनाया कि यदि उसने शव को ठिकाने लगाने में उसका साथ नहीं दिया तो वो उसको भी अपनी बहन की हत्या की साजिश में फंसा देगा. इसके बाद दोनों ने मिलकर नाबालिग का शव घटनास्थल के पास ही बांज के पेड़ों के पास छुपा दिया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक

इस मामले में पुलिस ने मृतका के नाबालिग भाई को हिरासत में लिया है, वहीं लाश को ठिकाने लगाने में सहयोग देने पर त्रिलोक सिंह कोटलिया पुत्र चंदन सिंह उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग को पुलिस सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश करेंगी. जबकि सहआरोपी त्रिलोक को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.