लालकुआं। 25 एकड़ रोड के बाजार में खरीदारी के दौरान दो युवकों के बीच मामूली सी बात पर विवाद हो गया, जिसके चलते एक युवक के सिर में ईंट मार दी गई।
इससे घायल युवक लहूलुहान हो गया, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, दीपू मंडल नामक युवक 25 एकड़ रोड के दुकानों में खरीदारी कर रहा था।

इसी दौरान स्लीपर फैक्ट्री में रहने वाले शराब के नशे में धुत्त मोनू बोरा से उसकी किसी बात पर नोक-झोंक हो गई। आरोप है कि मोनू बोरा ने पार्टी मांगने को कहा, जिस पर दीपू ने मना किया तो मोनू गालियां देने लगा।
विरोध करने पर मोनू ने सड़क किनारे पड़ी ईंट उठाकर दीपू के सिर पर मार दी, जिससे उसका सिर फट गया।घटना के बाद घायल की तरफ से 112 सेवा को सूचना दी गई और कोतवाली पहुंच कर लिखित तहरीर दी गई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोनू बोरा की तलाश शुरू कर दी है।
घायल युवक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।


