खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, समस्त दिल्ली NCR

उत्तराखंड समेत समस्त एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए  गए हैं. भारत के साथ ही नेपाल और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है. पिछले पांच घंटों में यह नेपाल में दूसरा भूकंप है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है. उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली नोएडा और गुरुग्राम में भी कई सेकेंड तक भीषण झटके महसूस किए गए. इसके कारण लोग उठ गए और कई लोग अपनी सोसायटी में बाहर निकल आए. फिलहाल भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तीन अलग-अलग गुमशुदगी के मामले, किशोरी अपहरण, पूर्व वायुसेना कर्मी और महिला लापता

भूकंप के बाद कुछ लोगों ने अग्रसर भारत के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया, “ऐसा लगा कि बेड को कोई बहुत तेज धक्‍का मार रहा है. इस दौरान घर के फैन और झूमर भी भूकंप के असर के कारण तेजी से हिलने लगे.”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 1371 सहायक अध्यापकों को नहीं मिल रही नियुक्ति, 9 दिन से धरने पर.. अनशन की चेतावनी

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ट्वीट में बताया गया है, “8और 9 नवंबर की दरमियानी रात 1:57 बजे आए इस भूकंप का Magnitude 6.3 था और इसका असर भारत के अलावा नेपाल और चीन में भी देखा गया. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था.”

यह भी पढ़ें -  📚 उत्तराखंड के स्कूलों में "बस्ता रहित शनिवार", हर महीने के अंतिम शनिवार को होगी छुट्टी