आत्महत्या
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, ऋषिकेश

देहरादून जिले के अंतर्गत ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून रोड स्थित एक घर में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची वीडियोग्राफी करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नीचे उतारा. मजिस्ट्रेट ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर विवाहिता का पंचनामा भरा, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूछताछ में मृतका की पहचान अर्चना गौतम के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  काशीपुर में देह व्यापार के आरोप में युवक और नाबालिग किशोरी पकड़े गए, मोहल्ले वालों ने घेरा घर, पुलिस ने की कार्रवाई

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि अर्चना गौतम मूलरूप से टूंडला आगरा की रहने वाली थी. जिसका विवाह 6 साल पहले ऋषिकेश में हुआ था. विवाहिता के पिता रामप्रकाश गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद से लगातार उनका दामाद दहेज की मांग करता रहता था. कुछ दिन पहले उनकी बेटी अपने दो बच्चों को आगरा में छोड़ गई थी. बीती रात भी दामाद और बेटी के बीच झगड़ा हुआ. पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  NDRF की टीम द्वारा CPP प्रांगण में औद्योगिक एवं रासायनिक आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव कार्य के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित