खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, नैनीताल 

उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार के दिन सूर्य ग्रहण का संयोग पड़ने के बाद हनुमान भक्तों ने मंदिर के बाहर ही हनुमान चालीसा का जप कर दिया। मंदिर के पठ खुलने से पहले, मंदिर की अच्छी तरह से साफ सफाई की गई।

नैनीताल के माँ नयना देवी मंदिर में आज सूर्य ग्रहण के कारण मंदिर के द्वार बंद रहे। मंदिर में सवेरे से शाम सात बजे तक प्रवेश वर्जित किया गया था। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के मुख्य गेट पर नोटिस लगाकर मंदिर में दर्शनों को आए लोगों को सचेत किया था।सनातन धर्म का पालन करने वाले लोगों ने पहले से ही निर्णय लेकर मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का निर्णय लिया था। सूर्य ग्रहण शाम 4:20 से शुरू होकर 5:30 बजे तक होने के कारण हनुमान चालीसा को 5:45 बजे रखा गया। शुरू में तो चंद लोग हनुमान चालीसा के लिए आए लेकिन धीरे धीरे भक्त बढ़ते गए।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने भी मंदिर के बाहर हो रही हनुमान चालीसा में भाग लिया। मंदिर में ग्रहण का समय खत्म होने के साथ ही भगवानों के एगे लगे पर्दे हटाकर भगवानों को स्नान कराया गया और फिर शाम सात बजे भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया।

You missed