पुलिसकर्मी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश, लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां 4 युवकों ने एक पुलिसकर्मी की सरेआम पिटाई कर दी और अब इसका वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक पुलिसकर्मी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। घटना लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पारा थाना के मोहन चौकी से कुछ ही दूरी पर बंथरा थाने में तैनात दीवान श्रीकांत ने एक बाइक पर सवार 4  युवकों को हल्ला करने से रोका। पुलिसकर्मी के ऐसा करने से युवक भड़क गए और दीवान श्रीकांत से ही उलझने लग गए।

यह भी पढ़ें -  🚨 हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डा: मनचलों का गढ़, छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ीं, महिलाओं में दहशत 😟

पुलिसकर्मी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे बात बढ़ गई और चारों युवक मिलकर पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर पिटने लग गए। इस बात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। बात सिर्फ इतनी थी कि पुलिसकर्मी ने बाइक पर जा रहे चार युवकों को हल्ला करने से मना किया था, जिसके बाद चारों युवक पहले बहस और फिर पुलिसर्मी से हाथापाई पर उतर आए।