खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, जोशीमठ 

 

चमोली के जोशीमठ में भीषण सड़क हादसा 1 दर्जन से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर सामने आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ से पल्ला जखोला जा रहा वाहन पल्ला अचानक अनियंत्रित होकर सैकड़ो मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें -  💥 देहरादून में दो बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा 🚨 | विधानसभा में फर्जी नियुक्ति पत्र और बैंक पेंशनर से ₹9.66 लाख की ठगी 😱

वाहन में 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं, कुछ लोग वाहन के छत पर भी बैठे थे। छत पर बैठे लोगों ने कूद कर जान बचा ली, लेकिन वाहन के अंदर बैठे सवारियों के बचने की संभावना न के बराबर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन  जरुरत से ज्यादा सवारियां लेकर चल रहा था

यह भी पढ़ें -  ⚡💥 “हल्द्वानी में बिजलीघर में छिपकली घुसते ही ब्लास्ट! तीन घंटे तक 17 हजार घरों में अंधेरा 🕯️ — जानिए पूरा मामला”

जिस वजह से उक्त वाहन अनियंत्रित होकर बहुत गहरी खाई में जा गिरा जिसकी वजह से कई मासूम लोगों को अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा।

यह भी पढ़ें -  💥 देहरादून से दिल्ली बस किराया हवाई जहाज से भी महंगा! ✈️🔥 | परिवहन विभाग की सख्ती के बाद घटीं दरें, यात्रियों को मिली राहत 🚌💸

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित एसडीआरएफ मौके पर रवाना हो गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad